27 मई 2024 सोमवार यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक बीएसई और एनएसई हरे निशान पर खुले हैं। बीएसई का सेंसेक्स 214.20 अंक या 0.28 प्रतिशत उछाल के बाद 75624.59 स्तर पर खुला है। शेयर बाजार में आज निवेशक मालामाल हो गए हैं। बीएसई सेंसेक्स पहली बार 76000 के स्तर को पार कर गया है।
नई दिल्ली। Share Market Open: 27 मई 2024, सोमवार यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक बीएसई और एनएसई हरे निशान पर खुले हैं। बीएसई का सेंसेक्स 214.20 अंक या 0.28 प्रतिशत उछाल के बाद 75,624.59 स्तर पर खुला है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 23,038.95 अंक पर खुला है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 57.40 अंक या 0.25 बढ़कर 23,014.50 स्तर पर कारोबार कर रहा है।