गोरखनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में योगी ने कहा कि मुस्लिमों को आरक्षण देने को लेकर विपक्षी दलों में होड़ मची है। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान सभा में इसका पुरजोर विरोध किया था। इसके बावजूद कांग्रेस और इंडी गठबंधन के उसके सहयोगी दलों में मुस्लिम आरक्षण देने की होड़ लगी हुई है।
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म के आधार पर आरक्षण को संविधान की मूल भावना के विपरीत बताते हुए इसे पूरी तरह असंवैधानिक कहा। कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन के दलों को आरक्षण पर घेरते हुए हमलावर हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही दागी है। समाजवादी पार्टी को तुष्टिकरण की हद पार करने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण को कतई स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। धर्म के आधार पर मुस्लिम आरक्षण को अगर थोपने का प्रयास हुआ तो यह देश की अखंडता के लिए चुनौती होगी।