Share Market Open: US Fed के फैसले का दिखा असर, सेंसेक्स-निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे

Share Market Today 1 अगस्त 2024 को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर खुले। शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स 82000 अंक के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी पहली बार 25000 अंक के पार पहुंचा था। यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। यूएस फेड के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई।

नई दिल्ली। अगस्त महीने के पहले दिन शेयर मार्केट के दोनों एक्सचेंज अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। पहली बार सेंसेक्स 82,000 अंक के पार पहुंचा है। वहीं निफ्टी भी ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, यूएस फेड ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इस फैसले का असर शेयर बाजार पर पड़ा है।

आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 388.15 अंक या 0.47 प्रतिशत की उछाल के साथ 82,129.49 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह अभी तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। एनएसई भी पहली बार रिकॉर्ड 25,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 127.15 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 25,078.30 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

जून तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आज सेंसेक्स शेयरों में मारुति 2.93 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह सेंसेक्स का टॉप गेनर है। वहीं, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में आई तेजी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद किया। वहीं, दूसरी ओर एमएंडएम, सन फार्मा, आईटीसी, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *