अभिषेक बच्चन ने Neeraj Chopra को गले लगाकर दी बधाई, लारा दत्ता ने सेल्फी के साथ शेयर किया फैन मोमेंट

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के प्रदर्शन की हर किसी ने तारीफ की। वह इस बार गोल्ड जीतने से चूक गए लेकिन सिल्वर जीतकर भी उन्होंने देश का मान जरूर बढ़ाया। वह इससे पहले जैवलिन थ्रो में कई बार गोल्ड जीत चुके हैं। उनके नाम 8 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल है। इस बार के ओलंपिक में भी सिल्वर जीतने पर उन्हें सेलिब्रिटीज से बधाई मिली।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता और अपना नाम ओलंपिक इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। देशभर से उन्हें बधाइयां मिलीं। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने नीरज को इस कामयाबी पर बधाई दी। नीरज गोल्ड जीतने से चूक गए, लेकिन सिल्वर जीतकर भी वह एक बार फिर पूरे देश का दिल जीत गए। 

अभिषेक बच्चन ने नीरज चोपड़ा को लगाया गले

अभिनेत्री लारा दत्ता और अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों ओलंपिक 2024 देखने के लिए पेरिस गए हुए हैं। लारा दत्ता ने नीरज चोपड़ा की फोटो सहित पेरिस ओलंपिक के कुछ सीन सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन ने नीरज चोपड़ा को गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। 

भालाफेंक स्पर्धा के सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर जैवलिन फेंककर रजत पदक अपने नाम किया। कॉम्पटीशन के बाद वह तिरंगा ओढ़े नजर आए। इसी दौरान वह अभिषेक बच्चन से मिले, जिन्होंने उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी और पीठ थपथपाकर हौसला बढ़ाया। नीरज के चेहरे पर स्माइल थी, जो इस बात का इशारा कर रही थी कि उनके लिए सिल्वर मेडल भी गोल्ड के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *