महिलाओं में आजकल बांझपन की वजह से भी मेंटल हेल्थ प्रोब्लम्स देखने को मिलती है. बांझपन के दुख से कई महिलाएं डिप्रेशन का शिकार हो जाती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इस अवस्था में अपनी मेंटल हेल्थ का कैसे ध्यान रखना चाहिए.
निया में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो बांझपन से जूझ रही हैं. हालांकि, ये कोई जानलेवा समस्या नहीं है, लेकिन बांझपन के दुख से कई महिलाएं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों का शिकार हो जाती हैं. ऐसी महिलाएं अपने जीवन में मां ना बन पाने की वजह से अवसाद ग्रस्त हो जाती हैं.
हेल्थ शॉर्ट्स में छपे आर्टिकल के मुताबिक, भारत में साल 1981 के बाद से निःसंतानता 50 प्रतिशत बढ़ी है, जिसका मुख्य कारण बांझपन है. हमारे समाज में आज भी बच्चा पैदा ना होने का जिम्मेदार महिलाओं को ही ठहराया जाता है, लेकिन इसमें पुरुष भी सामान्य रूप से जिम्मेदार होते हैं.