CDAC द्वारा विभिन्न पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में अगस्त माह में दाखिले के लिए 6 और 7 जुलाई को आयोजित कंप्यूटराइज्ड कॉमन ऐडमिशन टेस्ट जुलाई 2024 के नतीजों (CDAC C-CAT Result 2024) की घोषणा आज यानी शुक्रवार 19 जुलाई को कुछ ही देर में कर दी जाएगी। जिन छात्र-छात्राओं को CDAC द्वारा प्रवेश परीक्षा C-CAT 2024 में सफल घोषित किया जाएगा उनके दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।