Share Market Today 16 जुलाई 2024 को शेयर बाजार ने तेजी के साथ शुरूआत करी है। बाजार में जारी लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों का असर मार्केट पर पड़ रहा है। आज सेंसेक्स 117 और निफ्टी 43 अंक की तेजी खुला है। बाजार में तेजी आने के बावजूद भारतीय करेंसी में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
नई दिल्ली। 16 जुलाई 2024 (मंगलवार) को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार किया है। कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों का असर स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल रहा है।
आज सेंसेक्स 117.38 अंक या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 80,782.24 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 43.20 अंक या 0.18 फीसदी चढ़कर 24,629.90 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स कंपनियों में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।