Air Conditioner के नियमित रखरखाव से बिजली का बिल ही नहीं, कई तरह के खतरों को भी कर सकते हैं कम

नियमित रूप से रखरखाव न केवल आपके एसी की उम्र बढ़ाता है बल्कि आने वाली किसी तरह की खराबी को भी रोकने में मदद करता है जिससे आप गर्मी हो या बारिश हर मौसम में आराम से इसकी ठंडी हवा के मजे ले सकते हैं। एसी से आने वाली बदबू तरह- तरह की आवाजों को नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल भी न करें।

नई दिल्ली। बेइंतहा गर्मी ने एयर कंडीशनर को एक जरूरी उपकरण बना दिया है। तपती गर्मी में  आपका सबसे अच्छा दोस्त होता है AC, जिसका साथ पाते ही बाहर के भीषण तापमान से झट से राहत मिल जाती है, तो इस दोस्त का साथ लंबे वक्त तक बना रहे, इसके लिए इसका ख्याल रखना हमारा ही फर्ज है। घर के किसी भी अन्य उपकरण की तरह, एसी को भी नियमित रखरखाव की जरूरत होती है। इससे AC की उम्र बढ़ती है, साथ ही उसमें आने वाली खराबी का भी समय रहते पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं एसी के रखरखाव के ऐसे 5 आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जिससे आपका एसी बिना खराबी के चलेगा सालों-साल। 

एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें या बदलें

गंदे एयर फिल्टर हवा के सर्कुलेशन में बाधा बनते हैं, जिसकी वजह से आपके एसी को जरूरत से ज्यादा काम करना पड़ता है, जिससे ऊर्जा की खपत बढ़ती है और ये खराब भी हो सकता है। एसी बराबर अपना काम करता रहे, इसके लिए धूल, गंदगी और अन्य गंदगी को जमा होने से रोकने के लिए हर 1 से 3 महीने में इसके एयर फिल्टर को साफ करते रहें या बदलते रहें।

एनुअल प्रोफेशनल मेंटेनेंस शेड्यूल करें

यह काम किसी प्रोफेशनल से ही कराएं। साल में कम से कम एक बार, खासकर गर्मियों की शुरुआत से पहले इसकी सर्विंसिंग जरूर करा लें। सर्विसिंग के दौरान एसी के अलग-अलग हिस्सों की साफ-सफाई हो जाती है, गैस वगैरह की जांच हो जाती है और किसी तरह की खराबियों का भी पता चल जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *