इस वक्त तीन बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। 27 जून को जहां प्रभास (Prabhas) की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तो वहीं कमल हासन की इंडियन 2 और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सरफिरा की आपस में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई। कल्कि के बाद अब कमल हासन की इंडियन 2 भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई।
नई दिल्ली। कमल हासन के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। सात महीनों के अंदर ही उनकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 27 जून को रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ देखते ही देखते कमा लिए हैं।
इसके बाद अब कमल हासन की 12 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन-2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर हाहाकार मचा दिया है। चार दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में शतक जड़ दिया।अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस और वर्ल्डवाइड इंडियन 2 (Indian 2 Box Office) की कितनी कमाई हुई है, चलिए देखते हैं आंकड़े-
इंडियन 2 ने चार दिनों में कमाए इतने करोड़
इंडियन 2 साल 1996 में तमिल भाषा में रिलीज हुई फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है, जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया है। साल 2024 में आए इस सीक्वल की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म एक बेहतरीन कमाई करने में सफल रही।