नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 8000 और फ्लैट बनाएगा NBCC, आम्रपाली परियोजनाओं का काम अगले साल मार्च तक होगा पूरा

ग्रेटर नोएडा में एनबीसीसी को जो अतिरिक्त एफएआर मिला है उससे उसे पांच परियोजनाओं में अप्रयुक्त जमीन घर बनाने का मौका मिल गया है। एनबीसीसी नई आवासीय परियोजनाओं की अंतिम डिजाइन और बिल्डिंग प्लान तैयार कर रहा है जिसे अनुमति के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास भेजा जाएगा। स्वामी के मुताबिक आम्रपाली की फंसी परियोजनाओं में भी काम हर हाल में अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा।

 नई दिल्ली। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली की रुकी-फंसी परियोजनाओं में घर खरीदारों को राहत देने के बाद एनबीसीसी (NBCC) दस हजार करोड़ रुपये के नए आवासीय प्रोजेक्टों पर काम कर रहा है। इन परियोजनाओं की मदद से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठ हजार तक लोगों को अपना घर हासिल करने का सपना पूरा हो सकता है।

अथॉरिटी का आम्रपाली पर बकाया चुकाने की स्थिति में होगी NBCC

एनबीसीसी नई आवासीय परियोजनाओं की अंतिम डिजाइन और बिल्डिंग प्लान तैयार कर रहा है, जिसे अनुमति के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास भेजा जाएगा। एनबीसीसी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 3.5 का अतिरिक्त एफएआर देने की सैद्धांतिक सहमति दी है और इसके सहारे यह सरकारी कंपनी अपना पूरा कर्ज चुकाने के साथ ही दूसरे प्रोजेक्टों के लिए भी धन का इंतजाम करना चाहती है। इसके साथ ही वह अथॉरिटी का आम्रपाली पर बकाया भी चुकाने की स्थिति में आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *