बेहद बेशकीमती है Kashmir की कानी शॉल, बनाने में लग जाते हैं कई साल, लाखों में है कीमत; PM Modi को है खास लगाव

कोई आपसे कश्मीर (Kashmir) की खूबियों के बारे में पूछे तो आपको क्या याद आता है? खूबसूरत वादियां डल झील शिकारा केसर की खुशबू लेकिन क्या आप जानते हैं कि कश्मीर में एक ऐसी बेशकीमती शौल भी बनाई जाती है जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर है। हम बात कर रहे हैं कानी शॉल (Kani Shawl) की जो भारत के कारीगरों की अद्भुत कला को दिखाती है।

नई दिल्ली। Kani Shawl of Kashmir: यह एक ऐसी रंग बिरंगी शॉल है जिसका इतिहास मुगलों के जमाने जितना पुराना है और इसे बनाने में एक महीने से लेकर साल भर से ज्यादा का वक्त भी लग जाता है। आज इसे कश्मीर की खूबसूरत वादियों में तैयार किया जा रहा है। बता दें, पश्मीना ऊन से तैयार होने वाली इस शॉल को बनाने के लिए लकड़ी की सलाइयों का इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें कानी कहते हैं। मुगल शासन काल में भी इसे खूब पसंद किया जाता था। अपने सैकड़ों साल के इतिहास को समेटे हुए इस प्राचीन कला में भारत के कारीगर आज नए रंग भरने में जुटे हैं। आइए जानते हैं कि क्या कुछ है इसकी खासियत और कैसे भारत पहुंची थी यह कला।

कैसे बनाई जाती है कानी शॉल?

15वीं शताब्दी में पहली बार फारसी और तुर्की बुनकर इस कला को कश्मीर लाए थे। हमेशा से ही इसकी बुनाई के लिए कारीगरों में धैर्य का होना बहुत जरूरी रहा है। वजह है कि कई बार एक शॉल को तैयार करने में ही 3-4 साल का वक्त बीत जाता है। इस दौरान उन्हें दिन में 6-7 घंटे काम करना होता है और एक शॉल को अपनी मेकिंग के दौरान एक दो नहीं, बल्कि 3-4 कारीगरों के हाथों से गुजरना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *