अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी को वित्त वर्ष 2023-24 में अपने ग्रुप की कंपनियों से 9.26 करोड़ रुपये का वेतन मिला। यह बाकी कई उद्योगपतियों के साथ उनके अपने अधिकारियों के मुकाबले भी काफी कम है। आइए जानते हैं कि बाकी उद्योगपतियों को कितना पे-पैकेज मिलता है और देश के सबसे अमीर शख्स व रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी कितना वेतन लेते हैं।
नई दिल्ली। भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी (Gautam Adani) को 31 मार्च, 2024 को खत्म वित्त वर्ष में कुल 9.26 करोड़ रुपये का वेतन है। यह इंडस्ट्री में अदाणी के बाकी समकक्षों को छोड़ दीजिए, उनके अपने प्रमुख अधिकारियों के मुकाबले भी कम है।अदाणी ग्रुप की कुल 10 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट हैं, जिनका कारोबार बंदरगाह से लेकर ऊर्जा क्षेत्र में फैला हुआ है। इनकी सालाना रिपोर्ट से पता चलता है कि 61 साल के अदाणी ने ग्रुप की 10 कंपनियों से सिर्फ दो से ही वेतन लिया।