28 साल बाद घोसी लोकसभा का संसदीय चुनाव मुख्तार अंसारी व उसके कुनबे से पूरी तरह से मुक्त है। प्रशासन ने बाहुबली के आर्थिक साम्राज्य को पूरी तरह से जहां ध्वस्त कर दिया है वहीं उसकी अब तक 605 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है। यही नहीं गिरोह के 215 करोड़ रुपये के अवैध कारोबार को बंद कराया गया है।
मऊ। (Ghosi Lok Sabha Election 2024) 28 साल बाद घोसी लोकसभा का संसदीय चुनाव मुख्तार अंसारी व उसके कुनबे से पूरी तरह से मुक्त है। प्रशासन ने बाहुबली के आर्थिक साम्राज्य को पूरी तरह से जहां ध्वस्त कर दिया है वहीं उसकी अब तक 605 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है।