Pawan Singh : पीएम मोदी की सभा के बाद पवन सिंह ने कह दी दिल की बात, काराकाट में बोले- जब से मैं चुनाव लड़ने आया…

Bihar Politics पीएम मोदी ने हाल ही में काराकाट में एक जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने जमकर राजद और विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला था। उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। अब पवन सिंह भी इस सभा के बाद और एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने जनता से दिल की बात कही है।

संवाद सूत्र, हसपुरा (औरंगाबाद)।  Bihar Politics In Hindi काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) रविवार को हसपुरा पहुंचे। हसपुरा बाजार में स्वागत किया गया। छोटी फील्ड पर आयोजित सभा के मंच पर जैसे पहुंचे कि समर्थकों ने स्वागत किया। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस सक्रिय थी।पवन ने कहा कि काराकाट को कोई नहीं जानता था। जबसे मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं, देश में चर्चा हो रही है। काराकाट को देश के साथ विदेश के लोग जान गए। काराकाट का बेटा और भाई हूं। आम जनता उनके लिए भगवान हैं। जनता के आशीर्वाद से गायक और अभिनेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *