नोएडा में बीते दिनों एक व्यापारी के बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस का कहना है कि ब्याज के पैसों और होटल हथियाने को लेकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इनके गैंग में एक महिला भी शामिल है, जो अभी तक फरार है. चेकिंग के दौरान आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.
Noida: व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद की गई थी हत्या, बदमाशों के गैंग में महिला भी शामिल, एनकाउंटर में पकड़े गए आरोप
