ब्रिटेन के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने इस बात की तरफ इशारा कि यह पिछले साल की गई ‘घातक गतिविधि’ के पैटर्न के बाद रूस के खिलाफ उठाए गए कदम का एक हिस्सा है. इनमें पांच बल्गेरियाई नागरिक शामिल हैं, जिन पर रूस की तरफ से ब्रिटेन में जासूसी गतिविधियों की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
ब्रिटिश सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने रूसी डिफेंस अताशे को जासूसी के आरोप में निकाल दिया है. यूके गृहमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस सप्ताह लागू किए जा रहे उपायों का उद्देश्य रूस को एक मजबूत संदेश देना है और इसमें देश में रूसी संपत्तियों से राजनयिक परिसर का दर्जा हटाना और उनके राजनयिक वीजा पर नए प्रतिबंध लगाना शामिल है.