Wayanad Landslides News। केरल के वायनाड जिले में लगातार जारी भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अधिकारियों ने मृतकों में तीन बच्चों के शामिल होने की जानकारी दी है।
केरल के वायनाड में ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के बाद तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ों के दृश्य दिखाई दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह ने भूस्खलन में फंसे लोगों को लोकर चिंता जाहिर की है।
30 Jul 202411:29:14 AM
Kerala Wayanad Landslide Live: अब तक 101 लोगों की बचाई गई जान: केरल सरकार
केरल के राजस्व मंत्री के राजन के कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि NDRF, अग्निशमन, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी है। अब तक करीब 101 लोगों को बचाया गया है। कलपेट्टा के बाथरी सेंट मैरी एसकेएमजे स्कूल में आश्रय शिविर बनाया गया है। मेडिकल टीमें और एंबुलेंस मौजूद हैं और भोजन और कपड़ों का भी इंतजाम किया गया है। मिट्टी खोदने वाली मशीनों की जरूरत है।
30 Jul 202411:26:23 AM
Kerala Wayanad Landslide: केरल के राज्यपाल ने आपदा पर जताई चिंता
वायनाड भूस्खलन पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं, इस आपदा में जिन लोगों ने जान गंवाया उन सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मुझे बताया गया है कि भारी बारिश के कारण अब तक हमारी टीमें भूस्खलन स्थल तक नहीं पहुंच पाई हैं और नदी ने अपना रुख बदल लिया है।
30 Jul 202411:21:53 AM
Kerala Wayanad Landslide Live: राहत बचाव में जुटी विभिन्न टीमें
वायनाड की जिलाधिकारी मेघाश्री डी आर ने बताया कि प्रभावित इलाकों में आपदा राहत कार्य जारी है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दमकल विभाग, पुलिस तथा वन, राजस्व एवं स्थानीय स्वशासित विभाग बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं।
मेघाश्री के अनुसार, सरकारी एजेंसियों के साथ ही स्वयंसेवी और स्थानीय निवासी भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।
30 Jul 202411:19:20 AM
Kerala Wayanad Landslide: मारे जाने वाले लोगों के परिजन को मिलेंगे दो लाख रुपये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को संकट से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के निकट परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
30 Jul 202411:18:20 AM
Wayanad Landslide: राहुल गांधी ने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का किया आग्रह
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात कर राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने तथा एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का आग्रह किया।
30 Jul 202411:17:01 AM
Kerala Wayanad Landslide Live: भारी बारिश ने केरल में मचाई तबाही
केरल के वायनाड जिले में लगातार जारी भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। अधिकारियों ने मृतकों में तीन बच्चों के शामिल होने की जानकारी दी है।