Olympics 2024 Day 4 Live: मनु-सरबजोत खेलेंगे ब्रॉन्ज मेडल मैच, भारतीय हॉकी टीम का आयरलैंड से सामना

Paris Olympics 2024 Day 4 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के हाथों तीसरे दिन कोई पदक नहीं लगा। भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन जरूर किया। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में एंट्री की, जबकि दो फाइनलिस्ट पदक नहीं जीत सके, जिसमें आर्चरी टीम से काफी उम्मीदें थी। अब चौथे दिन भारत को मनु-सरबजोत सिंह से ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीदें हैं।

नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 Day 4 Live Updates। पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को एथलीट्स से पदक की आस है। भारत ने अभी तक पेरिस ओलंपिक में एक ही मेडल जीता है। मनु भाकर (Manu Bhaker) ने भारत को पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जिताया और अब उनसे भारत की उम्मीदें बढ़ गई है।

तीसरे दिन भारत के हाथ कोई मेडल नहीं लगा। जहां अर्जुन बाबूता पदक के बेहद करीब पहुंचकर भी चूक गए। वह 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथे स्थान पर रहे। वहीं, निशानेबाज मनु-सरबजोत सिंह (Manu Bhaker- Sarabjot Singh) की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल यानी शूट ऑफ के लिए क्वालिफाई किया।

मनु-सरबजोत सिंह की जोड़ी आज (30 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से होगा।

वहीं, बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली। अब चौथे दिन भारतीय एथलीट्स से पदक की उम्मीदें है। चौथे दिन मेंस हॉकी टीम भी एक्शन में होगी, जहां उनका सामना आयरलैंड से होगा।

30 Jul 202411:27:32 AM

Olympics 2024 Day 4 Live: सीन नदी में आज प्रतियोगिता शूरू होने की उम्मीदें

सीन नदी में पानी की खराब क्वालिटी के कारण अधिकारियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन ओलंपिक ट्रायथलॉन के तैराकी सत्र को रद्द कर दिया था। उम्मीद है कि पेरिस खेलों में मंगलवार यानी आज प्रतियोगिता शुरू होने पर ट्रायथलीट शहर के प्रसिद्ध जलमार्ग में तैरने में सक्षम होंगे।

30 Jul 202411:20:55 AM

Olympics 2024 Day 4 Live: राफेल ने जोकोविच से मिली हार के बाद दिए संन्यास के संकेत

Rafael Nadal ने जोकोविच के खिलाफ खेले गए मेंस सिंगल्स के पहले सेट 1-6 से हार झेली और दूसरे सेट में जोकोविच ने उन्हें 6-4 से हराया है। राफेल ने इस हार के बाद अपने संन्यास के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 खत्म होने के बाद वह अपना फैसला सुनाएंगे।

30 Jul 202410:58:04 AM

Olympics 2024 Day 4 Live: मनिका बत्रा ने प्रतिका को हराने के बाद जाहिर की खुशी

मनिका बत्रा ने महिला सिंग्लस के अंतिम-16 में जगह बनाने के बाद बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं फांस की Prithika Pavade को हराकर काफी खुश हूं। उन्होंने आगे कहा कि ये बेस्ट मैच रहा, जहां मैंने फ्रांस के खिलाफ जीत हासिल की। प्रतिका के खिलाफ जीतकर मैं खुश हूं क्योंकि उनकी रैंक मुझसे ज्यादा है।

30 Jul 202410:50:22 AM

Olympics Day 4 Live: मनिका बत्रा ने रचा इतिहास

भारत की स्‍टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। मनिका बत्रा ने 29 जुलाई को फ्रांस की प्रीतिका पवाडे को 37 मिनट में 4-0 से मात दी।

30 Jul 202410:27:25 AM

Olympics 2024 Day 4 LIVE: रोइंग-आर्चरी समेत बाकी खेलों का शेड्यूल

  • रोइंग

बलराज पंवार, मैंस सिंगल स्क्लस, क्वार्टर फाइनल, दोपहर 1:40 बजे

  • आर्चरी

अंकिता भगत, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:44 बजे

भजन कौर, विमंस इंडीविजुअल, राउंड-64, दोपहर 1:57 बजे

विमंस इंडीविजुअल, राउंड-32, दोपहर 2:33 बजे (अगर अंकिता और भजन क्वालिफाई कर पाईं तो)

धीरज बोमाडेवेरा, राउंड-64, मेंस इंडिविजुअल, शाम 7:15 बजे

  • इक्वेस्टेरियन

अनुश अग्रवाल, ड्रेसाज इंडिविजुअल ग्रां प्री, दोपहर, 2:30 बजे

  • हॉकी

भारत बनाम आयरलैंड (मेंस ग्रुप स्टेज मैच),शाम 4:45 बजे

  • बैडमिंटन

सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, मेंस डबल्स, शाम 5:30 बजे

अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रास्टो, विमंस डबल्स, शाम 6:20 बजे

  • मुक्केबाजी

अमित पंघाल, मेंस 51 किलोग्राम भारवर्ग, राउंड-16, शाम 7:16 बजे

जैसमिन लामबोरिया, विमंस 57 किलोग्राम भारवर्ग, शाम 9:24 बजे

प्रीति पंवार, विमंस 54 किलोग्राम भारवर्ग, रात 1:22 बजे

30 Jul 202410:24:59 AM

Paris Olympics 2024 Live: आर्चरी का शेड्यूल ऐसा

1:44 PM- अंकिता ( महिलाओं की राउंड ऑफ 64 तीरंदाजी)

1:57 PM- भजन कौर ( महिलाओं की राउंड ऑफ 64 तीरंदाजी)

2:23 PM- अंकिता और भजन ने क्वालिफाई किया तो राउंड ऑफ 32 खेलेंगी

7:15 PM- धीरज बोप्पादेवरा ( पुरुषों की राउंड ऑफ 64 तीरंदाजी)

7:55 PM- धीरज ने अगर क्वालिफाई किया तो राउंड ऑफ 32 मैच खेलेंगे

30 Jul 20249:59:49 AM

Olympics 2024 Day 4 Live: भारत के बॉक्सिंग के मुकाबले (30 July)

7:16 PM- अमित पंघाल ( मेंस बॉक्सिंग)- 51 KG प्री-क्वार्टर फाइनल

9:24 PM- जैसमीन ( वीमेन्स बॉक्सिंग)- 57 KG- राउंड ऑफ 32

1:22 AM (31 जुलाई)- प्रीति पवार ( वीमेन्स बॉक्सिंग)- 54 KG प्री-क्वार्टर फाइनल

30 Jul 20249:29:24 AM

Olympics 2024 Live: भारत का शूटिंग में 30 जुलाई का शेड्यूल

12:30 PM- पृथ्वीराज टोंडाइमान, ट्रैप मैन क्वालिफिकेशन

12:30 PM-श्रेयसी सिंह, राजेश्वरी कुमारी, ट्रैप मिहाल क्वालिफिकेशन

1 PM- सरबजोत सिंह-मनु भाकर, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम (ब्रॉन्ज मेडल मैच)

7 PM- मेंस ट्रैप फाइनल

30 Jul 20249:12:43 AM

Paris Olympics 2024 Day 4 Live: भारत को मनु-सरबजोत सिंह से ब्रॉन्ज की आस

पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को शूटिंग में मनु भाकर और सरबजोत सिंह से ब्रॉन्ज मेडल की आस है। मनु-सरबजोत की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के कांस्य पदक मैच खेलने उतरेगी। ये मुकाबला दोपहर 1 बजे से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *