शेयर बाजार आज भी लाल निशान पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 596.44 अंक या 0.74% की गिरावट के साथ 79552.44 पर और निफ्टी 177.30 अंक या 0.73% की गिरावट के साथ 24236.20 पर खुला है। करीब 912 शेयरों में तेजी 1608 शेयरों में गिरावट और 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। कल के कारोबारी दिन की बात करें तो शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।
नई दिल्ली। शेयर बाजार आज भी लाल निशान पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 596.44 अंक या 0.74% की गिरावट के साथ 79,552.44 पर और निफ्टी 177.30 अंक या 0.73% की गिरावट के साथ 24,236.20 पर खुला है। करीब 912 शेयरों में तेजी, 1608 शेयरों में गिरावट और 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, नेस्ले और एचयूएल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉर्प और श्रीराम फाइनेंस नुकसान में रहे।