मानसून आने के बाद भी दिल्ली में बारिश कम देखने को मिली है लेकिन सावन में दिल्लीवासी को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। इस सावन बारिश दिल्ली पर मेहरबान रहेगी। मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं IMD ने उत्तराखंड में बारिश के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
नई दिल्ली। Weather Update Today: सावन के पावन अवसर की शुरुआत देशभर के कई हिस्सों में बारिश के साथ हुई। सोमवार को दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में दोपहर में ही बादल छाए रहे तो कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक में भी बारिश होने की संभावना जताई है। आइये जान लेते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?
आने वाले 3 दिनों में कहां-कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। बता दें कि अगले 3 दिनों के दौरान भारत-गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधि और बढ़ने की संभावना है।