EPF के इंटरेस्ट के पैसे का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे है। EPFO ने फरवरी 2024 में घोषणा की थी कि भविष्य निधि जमा के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर आने वाला है। बता दें कि EPFO ने पिछले वर्ष की 8.15% की दर को 2023-24 में बढ़ाकर 8.25% कर दिया। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फरवरी 2024 में सभी ग्राहकों के लिए खुशखबरी की घोषणा करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए ब्याज दर 8.25% कर दिया गया है । फिलहाल लोग बहुत उत्सुकता से इसके ब्याज के आने का इंतजार कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि ये राशि कब तक लोगों को EPFO अकाउंट में आएगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।EPFO ने FY24 ब्याज क्रेडिट के बारे में सोशल मीडिया पर पूछताछ को स्वीकार किया। उन्होंने पुष्टि की कि प्रक्रिया चल रही है और ब्याज ‘बहुत जल्द’ आपके अकाउंट में दिखाई देगा। सदस्यों को आश्वस्त किया गया है कि देरी के कारण ब्याज में कोई कमी नहीं की जाएगी।