बारिश के मौसम में हाथ-पैरों की खूबसूरती मेनटेन रखने के साथ फंगल इन्फेक्शन से भी बचाता है Epsom Salt

मानसून में फंगल इन्फेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है। हवा में नमी बढ़ने से कई तरह के बैक्टीरिया को ग्रोथ के लिए अनुकूल माहौल मिल जाता है। रिंग वॉर्म एथलीट्स फुट इस मौसम में बहुत ही आम है। फंगल इन्फेक्शन से बचे रहने के लिए स्किन को सूखा रखना बहुत जरूरी है। वैसे इप्सम सॉल्ट की मदद से भी इस खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

नई दिल्ली। खूबसूरत नजर आने के लिए सिर्फ चेहरे को ही चमकाना जरूरी नहीं। हाथ और पैरों की भी देखभाल इतनी ही जरूरी है। साफ-सुथरे हाथ-पैर, कटे हुए नाखून हाइजीन की भी पहचान होते हैं। गर्मियों में धूप, पॉल्यूशन के चलते हाथ-पैरों की स्किन टैन और डल नजर आने लगती है और बारिश के मौसम में फंगल इन्फेक्शन की भी प्रॉब्लम बढ़ जाती है। नेल्स में फंगल इन्फेक्शन देखने में तो खराब लगता ही है साथ ही इससे उनका रंग पीला या काला हो सकता है और नाखून थोड़ा सा बढ़ते ही टूटने लगते हैं। इस वजह से हफ्ते दो हफ्ते में पेडिक्योर-मेनिक्योर करते रहना जरूरी है। जिसमें इप्सम सॉल्ट है बेहद फायदेमंद।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *