डिजिटल समय में इंटरनेट यूजर की हर जानकारी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। हालांकि यह सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़ा मैटर हो सकता है। अगर आपकी जानकारियां भी गूगल सर्च में आ रही हैं तो इन्हें सुरक्षा के लिहाज से हटाना जरूरी है। गूगल अपने यूजर्स को इस काम के लिए एक खास फीचर Results About You की सुविधा देता है।
नई दिल्ली। डिजिटल समय में आपकी सारी पर्सनल इन्फोर्मेशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नजर आ सकती हैं। यह प्राइवेसी से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा हो सकता है। अगर आपकी जानकारियां गूगल पर ऑनलाइन आसानी से नजर आ रही हैं तो इन जानकारियों को गलत इस्तेमाल होने की भी आशंका है।आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल, कॉन्टैक्ट नंबर, एडरेस और फाइनेंशियल जानकारियां गूगल पर नजर आ रही हैं तो इन्हें तुरंत हटाने पर ध्यान देना होगा। अच्छी बात ये है कि गूगल अपने यूजर्स को एक खास फीचर Results About You की सुविधा देता है। Results About You फीचर के साथ सर्च रिजल्ट से अपनी पर्सनल जानकारियों को हटाया जा सकता है।