Team India: ‘आंखों में खुशी के आंसू, गर्व से सीना चौड़ा;’ भारतीय खिलाड़‍ियों के फ्लाइट का वीडियो आपने देखा क्‍या?

भारतीय टीम गुरुवार की सुबह बारबाडोस से नई दिल्‍ली पहुंच गई है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम का एक वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ समय का खूब आनंद उठाते हुए नजर रहे हैं। इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने मन की बातें साझा की। कप्‍तान रोहित शर्मा के रिएक्‍शन ने जीता फैंस का दिल।

 नई दिल्‍ली। भारतीय टीम गुरुवार को बारबाडोस से स्‍वदेश लौट आई है। भारतीय टीम की फ्लाइट सुबह 6 बजे नई दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम का एयरपोर्ट पर जोरदार स्‍वागत हुआ, जिसके बाद खिलाड़‍ियों को होटल आईटीसी मौर्या ले जाया गया। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खिताब जीतने वाली भारतीय टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी।इसके बाद भारतीय खिलाड़ी मुंबई रवाना होंगे, जहां शाम को पांच बजे मरीन ड्राइव पर विक्‍ट्री परेड में फैंस के साथ खिताब जीतने का जश्‍न मनाएंगे। भारत ने 17 साल के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता। याद हो कि भारतीय टीम खिताब जीतने के बाद तीन दिनों तक बारबाडोस में फंसी हुई थी। इसकी वजह थी बारबाडोस में हरिकेन बेरिल चक्रवात।

बीसीसीआई का वीडियो वायरल

भारतीय टीम को स्‍पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये स्‍वदेश लाया गया। बीसीसीआई ने इस बीच एक वीडियो शेयर करके फैंस का दिल जीत लिया है। बोर्ड ने फैंस के साथ वो वीडियो शेयर किया, जिसमें नजर आया कि भारतीय खिलाड़‍ियों ने फ्लाइट में क्‍या मस्‍ती की और यह भी पता चला कि टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के बाद वो कैसा महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *