WCL 2024: युवी-रैना से लेकर गेल-अफरीदी तक, क्रिकेट के मैदान पर दिग्गजों की वापसी; जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) के पहले सीजन का आगाज 3 जुलाई से हो रहा है जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें भारत चैंपियंस पाकिस्तान चैंपियंस इंग्लैंड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस साउथ अफ्रीका चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस का नाम शामिल हैं। 10 दिन के लिए ये 6 टीमें आपसे में एक-दूसरे का सामना करने वाली है।

नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) के पहले सीजन का आगाज 3 जुलाई से 13 जुलाई तक यूके में होगा। इस लीग में छह टीमें ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई दिग्गजों को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए देखा जाएगा।

भारतीय टीम के कई पूर्व स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफान पठान समेत कई दिग्गज का नाम शामिल हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं वर्ल्ड ऑफ द लीजेंड्स के पूरे शेड्यूल और वेन्यू के बारे में पूरी जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *