PMI Service Data आज भारत के सर्विस सेक्टर ग्रोथ को लेकर मासिक सर्वे रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के सर्विस सेक्टर की वृद्धि मई के पांच महीने के निचले स्तर से जून में तेज हो गई। जून में सर्विस सेक्टर ग्रोथ 60.5 हो गया है जो मई में 60.2 था। नए बिजनेस और एक्सपोर्ट ऑर्डर ने तेजी को बढ़ावा दिया है।
नई दिल्ली। भारत के सर्विस सेक्टर ग्रोथ को लेकर आज मंथली सर्वे रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के सर्विस सेक्टर में लगातार तेजी देखने को मिली है। जून 2024 में आए नए एक्सपोर्ट ऑर्डर और न्यू बिजनेस ने इस तेजी को लाने में मदद की है।
भारत के सर्विस सेक्टर की वृद्धि मई के पांच महीने के निचले स्तर से जून में तेज हो गई। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स मई में 60.2 से बढ़कर जून में 60.5 हो गया। यह एक्सपेंशन के विस्तार का संकेत देता है।