OnePlus ने अपने लेटेस्ट फोन OnePlus Nord CE4 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी के बजट डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया गया है। अब अमेजन पर इसकी पहली सेल की जानकारी दी गई है। इसके अलावा इस फोन पर बैंक डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स भी दिए जाएंगे। आइये इस फोन की सेल डेट और अन्य जानकारी के बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने वाली कंपनी OnePlus ने बीते सोमवार अपने नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 Lite को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 20000 रुपये से कम है। कंपनी जल्द ही इस फोन की सेल को लाइव कर देगी।फिलहाल अमेजन पर इस फोन की पहली सेल को लिस्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही फोन पर बैंक ऑफर्स भी पेश किए जा रहे हैं। अगर आप ये नया फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम आ सकता है।