Today News Wrap: देश-दुनिया से आज कई बड़ी खबरें आई, जो दिनभर सुर्खियों में रही. कुवैत से बड़ी खबर है, वहां एक इमारत में आग लगने से करीब 41 भारतीयों की मौत हो गई है. इधर नीट परीक्षा 2024 को लेकर बवाल जारी है. यहां पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें.
NEET-UG 2024: दिल्ली हाई कोर्ट NTA को जारी किया नोटिस
NEET-UG 2024: दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर नोटिस जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक से इनकार कर दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
चौथी बार आंध्र प्रदेश के सीएम बने चंद्रबाबू नायडू
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू बुधवार 12 जून को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई और केंद्रीय मंत्री, मंत्री और नेता शामिल हुए.