Bihar Politics देश में आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होने वाला है। इससे पहले बिहार में सियासत जोरों पर है। एक तरफ पीएम मोदी भी लगातार राजद और कांग्रेस के नेताओं पर जुबानी हमला कर रहे हैं। दूसरी ओर तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के तमाम नेता उनके बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब मनोज झा अलग तरीके से भाजपा को घेरा है।
एएनआई, पटना। Bihar Politics News पीएम मोदी आखिरी चरण के मतदान को लेकर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है। इसपर राजद (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।