KKR vs SRH: कोलकाता और हैदराबाद की क्‍या है सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी? IPL 2024 के फाइनल में दोनों को रहना होगा चौकन्‍ना

कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस अहम मुकाबले में कोई गलती नहीं करना चाहेंगी। केकेआर और एसआरएच के बीच मौजूदा सीजन में दो भिड़ंत हुई और हर बार कोलकाता विजेता बना। देखना दिलचस्‍प होगा कि फाइनल में यह टूटती या फिर जीत का सिलसिला बरकरार रहेगा। जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी|

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का फाइनल रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को ही हराकर फाइनल में पहुंची थी।वहीं, एक बार की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को चेपॉक में हुए दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद दो बार कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ी है, परंतु दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *