गूगल ने आईपीएल 2024 फाइनल का जश्न मनाने के लिए बेहतरीन डूडल तैयार किया है। आईपीएल के 17वें एडिशन का फाइनल कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर होगा। कोलकाता नाइटराइडर्स की कोशिश तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने की होगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान संभालेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के फाइनल का जश्न मनाने के लिए विशेष डूडल तैयार किया। जी हां, गूगल डूडल ने आईपीएल 2024 के फाइनल का जश्न मनाया। गूगल डूडल के विवरण में बताया गया, ”इस साल का टूर्नामेंट उत्साह से भरा हुआ है, और कई लोग यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी।”बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के 17वें एडिशन का फाइनल खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर केकेआर और एसआरएच के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा। कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी।