बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (BSE) की ओर से ओडिशा बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट (Odisha Board BSE Class 10th 12th Result 2024 Live Updates) आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर घोषित कर दिया जायेगा, परिणाम Link नतीजे जारी होते ही एक्टिव हो जाएगा। वहीं, 12वीं के नतीजे शाम 4.30 बजे घोषित होंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ओडिशा से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के नतीजे कुछ ही देर में जारी कर दिया जाएगा। Odisha Board 10th Result 2024 आज सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी कर दिया गया है, जबकि 12वीं के परिणाम शाम 4.30 बजे घोषित होंगे। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.ac.in, chseodish.nic.in पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स एसएमएस एवं व्हाट्स ऐप के माध्यम से भी नतीजे प्राप्त कर सकते हैं।