बिहार के बांका से पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां नाबालिग पुत्री से हैवान पिता दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। वहीं मां के विरोध करने पर मारपीट करता था। जान मारने की भी धमकी भी देता था। पीड़िता की मां ने थाने में जाकर मामले में शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
अमरपुर (बांका)। बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में पिता-पुत्री की पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पिता लगभग दो साल से नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म कर रहा था। नाबालिग पुत्री की मां ने गुरुवार को थाना में पति के खिलाफ घटना की लिखित शिकायत की है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।मामले को लेकर पीडिता की मां ने बताया कि उसे तीन पुत्री और दो पुत्र है। पति हलवाई का काम करता है। नशेड़ी होने के चलते कमाई का सारा रुपया नशा सेवन में खत्म कर जाता है। नशा में अक्सर पुत्री के साथ गलत हरकत करता था, जिसका वह विरोध भी करती थी। वहीं, विरोध करने पर गाली-गलौज एवं मारपीट की जाती थी।