सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी वो रविवार को होने वाले आईपीएल 2024 फाइनल में प्रवेश करेगी। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दूसरे क्वालीफायर के लिए इस टीम को चुनने से आपको बड़ा फायदा मिल सकता है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। कुल दो मैच बचे हैं, जिसके बाद टूर्नामेंट को अपना विनर मिल जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी, जिसका सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा।
याद दिला दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों शिकस्त मिली थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से मात दी थी। पैट कमिंस के नेतृत्व वाली सनराजइर्स हैदराबाद व संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की कोशिश दूसरा क्वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह बनाने की होगी।

