Preity Zinta इस वक्त सोशल मीडिया पर यूजर्स की पहली पसंद बनी हुई है। उनका जो भी लुक सामने आता है फैंस उस पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटते हैं। आईपीएल 2024 में अपने सिंपल लुक से सबका दिल जीत चुकीं प्रीति जिंटा अब जल्द ही Cannes 2024 के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरेंगी। हालांकि उससे पहले एक्ट्रेस का कान्स लुक सामने आ चुका है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रीति जिंटा को फिल्मी पर्दे पर अपना कमबैक करने में अभी थोड़ा समय है, लेकिन सोशल मीडिया पर तो वह अपने खूबसूरत अंदाज से आग लगा रही हैं। आईपीएल 2024 में कुछ समय पहले जब एक्ट्रेस व्हाइट सूट और रेड दुपट्टा ओढे आई थीं, तो फैंस को उनकी फिल्म ‘वीर-जारा’ याद आ गयी थी।
अब हाल ही में एक बार फिर से प्रीति जिंटा ने अपने लुक से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी जैसी अभिनेत्रियों के बाद अब प्रीति जिंटा कान्स के रेड कारपेट पर नजर आएंगी। हालांकि, इससे पहले ही एक्ट्रेस का इस फिल्म फेस्टिवल से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।

