ज्यादातर भारतीय घरों में आपको तुलसी का पौधा देखने को मिल जाएगा। पूजा-पाठ और सेहत के लिहाज से इसके फायदे तो आप जानते ही होंगे लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे गर्मियों में कील-मुहांसों दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स आदि की समस्या से छुटकारा दिलाने में तुलसी का इस्तेमाल जादूई फायदे दे सकता है। आइए जानें कि कैसे कर सकते हैं स्किन केयर में इसका इस्तेमाल।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Skin Care: धार्मिक और सेहत की नजर से तो तुलसी का महत्व है ही, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन केयर में इसका इस्तेमाल भी आपको शानदार फायदे दे सकता है। गर्मियों में आप भी पिंपल्स, सन-टैन या ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या से परेशान रहते होंगे। ऐसे में, आइए आज आपको बताते हैं इन तमाम दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए तुलसी के इस्तेमाल का तरीका।
रेडनेस और इरिटेशन से मिलेगी राहत
प्यूरिफाइंग गुणों से भरपूर तुलसी आपके स्किन पोर्स को डीप क्लीन करने का हुनर रखती है। इसके लिए आप थोड़े पानी में इसकी कुछ पत्तियां डालकर उसे उबाल लें और रोजाना फेस वॉश के बाद इसे टोनर के रूप में यूज करें। इससे न सिर्फ रेडनेस दूर होगी, बल्कि इरीटेशन से भी राहत मिलेगी।
मिलेगी पिंपल फ्री स्किन
पिंपल फ्री स्किन और वो भी गर्मियों में? जी हां, यह मुमकिन है और इसके लिए आपको तुलसी के पत्तों को पीसकर इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई कर लेना है। इससे कील-मुंहासों से तो छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही गर्मियों में ऑयली स्किन से भी छुटकारा मिलेगा।