शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला है। आज सेंसेक्स 185 अंक और निफ्टी 50अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि कमजोर वैश्विक रुझानों और बेरोकटोक विदेशी फंड बहिर्वाह की वजह से बाजार में गिरावट आई है। शेयर बाजार का असर रुपये पर भी पड़ा है। डॉलर के मुकाबले रुपया संकीर्ण दायरे में कारोबार कर रहा है।
पीटीआई, नई दिल्ली। 17 मई 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला है। कमजोर वैश्विक रुझानों और बेरोकटोक विदेशी फंड बहिर्वाह की वजह से बाजार में गिरावट आई है।
आज बीएसई सेंसेक्स 185.42 अंक गिरकर 73,478.30 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 50.35 अंक गिरकर 22,353.50 पर आ गया।