हरियाणा के नारनौल लघु सचिवालय के एन आई सी कार्यालय में अचानक आग लग गई। सचिवालय में आग शॉर्ट सर्किट से लगी। आग लगने से अफरा तरफ मच गई। लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग धीरे-धीरे बढ़ गई और चारों और धूंए का गुबार बन गया। वहीं दमकल की चार गाड़ियों ने समय रहते आग बुझाई।
रविवार अल सुबह नारनौल का लघु सचिवालय भवन आग की लपटों से घिरा दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। एक के बाद एक चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया
आग एनआईसी के कंप्यूटर कक्ष में लगी थी। इस दौरान कार्यालय के सभी कंप्यूटर व अन्य कीमती उपकरण आग की भेंट चढ़ गए। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।