मेट गाला एक चैरिटी इवेंट है। जिसमें एंट्री के लिए सितारों को अच्छी-खासी फीस भी देनी पड़ती है। इस इवेंट दुनियाभर की सेलिब्रिटीज बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस साल मेट गाला 2024 की थीम द गार्डन ऑफ टाइम थी। जिसमें ज्यादार सेलिब्रिटीज फ्लोरल टच वाले ड्रेसेज में नजर आई लेकिन सबसे खास रहा ईशा अंबानी का लुक। उन्होंने मेट गाला में फ्लोरल साड़ी गाउन पहना।