रिचेकिंग एवं रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन 22 मई तक। सर्टिफिकेट डिजीलॉकर से करें डाउनलोड। 12 हजार फेल एवं 10 हजार की आई कंपार्टमेंट। रिधिमा शर्मा ने किया टॉप, देखें Toppers List। ।इस लिंक से देखें हिमाचल बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, परिणाम घोषित, 74.61 फीसदी पास। खत्म हुआ इंतजार हिमाचल प्रदेश बोर्ड मैट्रिक के नतीजे जारी। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) द्वारा आज यानी मंगलवार, 7 मई 2024 को 2 से 21 मार्च तक आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित किए गए। औपचारिक ऐलान हो जाने के बाद परिणाम (Live HP Board 10th Class Result 2024 Updates) देखने के लिए Link को आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर एक्टिव कर दिया है।
LIVE HPBSOE 10th Result 2024: ये हैं हिमाचल मैट्रिक रिजल्ट लिंक और Toppers List, रिचेकिंग एवं रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन 22 मई तक
