Riteish Deshmukh और जिनिलिया डिसूजा बी टाउन के फेवरेट कपल माने जाते हैं। देश में जारी लोकतंत्र के पर्व यानी लोकसभा चुनाव के आज तीसरे चरण (Phase 3 Polling) में इन दोनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। महाराष्ट्र की लातूर सीट पर मतदान के दौरान रितेश और जिनिलिया अपना कीमती वोट डाला है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
लोकतंत्र के पर्व में Riteish Deshmukh-Genelia Dsouza ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग, तीसरे चरण के मतदान में डाला वोट
