कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes 2024) से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक आखिरकार सामने आ गया। एक बार फिर एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में अपने फैंस का ध्यान खींचते हुए नजर आईं। आपको बता दें ऐश्वर्या ने फाल्गुनी शेन पीकॉक गाउन पहना था जिस किसी ने उनके इस लुक को देखा वो तारीफ करने पर मजबूर हो गया। देखिये इस साल का उनका पहला लुक-
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कान्स 2024 (Cannes 2024) इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। अदाकारा का लुक जिस किसी ने भी देखा वो उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो गया है।
सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने काले और सुनहरे रंग की बटरफ्लाई ड्रेस वियर की है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है। अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की इयररिंग्स और मिनिमम मेकअप किया।
आपको बता दें, एक्ट्रेस (Cannes 2024 Aishwarya Rai Look) हर बार अपने लुक से फैंस का दिल जीत लेती हैं, ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। वोग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय के कान्स से कुछ लुक शेयर किए हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।