आज 12 मई को हर कोई मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में सेलेब्स भी इस दिन को खास तरह से सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुछ सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर मां के साथ फोटो शेयर कर उन पर प्यार लुटाया है। इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर रश्मिका तक का नाम शामिल है। चलिए देखते हैं उनके पोस्ट।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में आज 12 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन आम इंसान से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपनी मां को स्पेशल महसूस करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर कई स्टार्स ने अपनी मां के साथ तस्वीरें शेयर कर उन पर प्यार लुटाया है। इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी, रश्मिका मंदाना समेत कई सेलेब्स शामिल हैं।