किसी की 4 तो किसी 10 साल चली शादी, Natasa Stankovic और हार्दिक पांड्या से पहले इन सेलेब्स के तलाक ने किया हैरान

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Natasa Stankovic-Hardik Pandya) के तलाक ने शादी के पवित्र रिश्ते को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। धूमधाम से शादी करने के बाद अलगाव की वजह से इस कपल का नाम बीते समय से सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनसे पहले भी कई सेलेब्स ऐसे रहे हैं जिनकी शादी कुछ ही सालों तक चली।

 नई दिल्ली। क्रूज पर बीच समंदर में हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टेनकोविक को प्रपोज कर रिंग पहनाई थी। कुछ महीनों के बाद नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई, लॉकडाउन में कपल ने इंटीमेट वेडिंग और कुछ समय बाद भव्य शादी का आयोजन किया। लेकिन अब इनके तलाक (​Hardik Pandya Natasa Staankovic Divorce) ने हर किसी को हैरान कर दिया है। हार्दिक और नताशा से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स रहे हैं, जिनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चली है आइए उनके नाम जानते हैं। 

मारिया कैरी और निक कैनन (Mariah Carey-Nick Cannon)

दो बार की ग्रैमी पुरस्कार विजेता और हॉलीवुड फेमस गीतकर मारिया कैरी और निक कैनन की शादी 5 साल तक चली थी। साल 2014 में इनके अलग होने की खबर सामने आई और उसी दौरान कपल ने अपने तलाक की पुष्टि भी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *