हूती विद्रोही हमास के साथ सहानुभूति जताते हुए इजरायल पर लगातार ड्रोन और मिसाइलें दाग रहा है। आतंकी समूह ने इजरायल की हवाई सुरक्षा को भेदने के बाद ड्रोन की क्षमता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा में चल रहे युद्ध के जवाब में इजरायल के अंदर तक पहुंचना है। वहीं समूह ने इजरायल की हवाई सुरक्षा को भेदने की ड्रोन की क्षमता की सराहना की है।
एपी, तेल अवीव। शुक्रवार तड़के तेल अवीव में एक बड़ी ड्रोन हमला हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई और दस लोग घआयल हो गए। इजरायल पर हुए एक बड़े हमले की जिम्मेदारी हूती विद्रोहियों ने ली है।
इजरायली सेना के अधिकारियों ने बताया है कि इस ड्रोन हमले काफी बड़ा था, विस्फोट के छर्रे सड़कों पर गिरे जिससे इसन काफी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हम यह समझ नहीं पाए कि ड्रोन ने कैसे इजरायल की हवाई सुरक्षा को चकमा दे दिया। वहीं, हमले के बाद इजरायल ने कहा है कि अब वह दोगुनी तेजी से हवाई हमले करेगा।
इजरायल की हवाई सुरक्षा को भेदने में कामयाब हूती
दरअसल, हूती विद्रोही हमास के साथ सहानुभूति जताते हुए इजरायल पर लगातार ड्रोन और मिसाइलें दाग रहा है। आतंकी समूह ने इजरायल की हवाई सुरक्षा को भेदने के बाद ड्रोन की क्षमता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा में चल रहे युद्ध के जवाब में इजरायल के अंदर तक पहुंचना है।