गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 173.36 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80543.19 पर और निफ्टी 62.20 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24550.80 पर है। करीब 1453 शेयरों में तेजी 1081 शेयरों में गिरावट और 193 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
नई दिल्ली। Share Market Open: गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 173.36 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,543.19 पर और निफ्टी 62.20 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,550.80 पर है। करीब 1453 शेयरों में तेजी, 1081 शेयरों में गिरावट और 193 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।कारोबारी दिन, बुधवार की बात करें तो शेयर बाजार मुहर्रम के मौके पर बंद था। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार खुला था। मंगलवार को बाजार ऑल टाइम हाई से नीचे पहुंचने के बाद सीमित दायरे में बंद हुआ था। सुबह सेंसेक्स और निफ्टी शानदार तेजी के साथ खुले थे और बाद में बाजार ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा। सेंसेक्स 51.69 अंक या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 80,716.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 26.30 अंक या 0.11 चढ़कर 24,613.00 अंक पर पहुंच गया।