Mobile Tariff Hike : सरकार ने दी सफाई, कहां इस कारण बढ़ाए गए मोबाइल टैरिफ के दाम

भारत की टेलीकॉम कंपनियों यानी जियो एयरटेल और वीआई ने हाल ही मे अपने टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। इसको लेकर जनता में हलचल मच गई है। इसपर ट्राई ने सफाई देते हुए कहा है कि पिछले दो वर्षों में कुछ टीएसपी ने देश भर में 5G सेवाओं को शुरू करने में भारी निवेश किया है। ऐसे में टैरिफ हाइक होना कोई बड़ी बात नहीं है।

नई दिल्ली। सरकार ने भारत में मोबाइल सेवा शुल्कों में वृद्धि के बारे में हाल ही में चिंताओं को संबोधित किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दूरसंचार बाजार कई खिलाड़ियों के साथ आपूर्ति और मांग के आधार पर संचालित होता है। इसमें तीन निजी कंपनियां और एक सार्वजनिक क्षेत्र की सेवा प्रदाता शामिल है। यहां हम प्राइवेट कंपनियां यानी Jio, Airtel और VI की बात कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाई है। वहीं पब्लिक क्षेत्र के प्रोवाइडर में BSNL को गिना जाता है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *