ब्रिटेन के आम चुनाव में हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने अपना विदाई भाषण दिया। इस बीच सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति उनके पीछे बिल्कुल शांति से खड़ी थी। हालांकि सभी का ध्यान सुनक के भाषण से ज्यादा मूर्ति की ड्रेस पर थी। दरअसल उनकी इस ड्रेस का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा है।
लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को करारी हार का सामना करना पड़ा। 14 साल बाद लेबर पार्टी ने बड़े बहुमत के साथ कंजर्वेटिव को हराकर जीत हासिल की है।डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर सुनक के अपना विदाई भाषण दिया। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अपने पति के पीछे शांति से खड़ी होकर भाषण सुनते हुए नजर आई। हालांकि, अक्षता मूर्ति ने अपने पति के इस्तीफे के भाषण के दौरान एक ऐसी ड्रेस पहनी जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। जी हां, अक्षता की इस ड्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है।