लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के दिए निर्देश

Lok Sabha Speaker Election विपक्ष की ओर से लोकसभा स्पीकर का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद अब स्पीकर का चुनाव कल यानी बुधवार को होना है। इसके लिए कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। चीफ व्हिप के सुरेश ने ये निर्देश दिए जोकि स्पीकर पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार भी हैं।

एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को स्पीकर पद का चुनाव होना है। इसके लिए कांग्रेस ने तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए सभी सांसदों को 26 जून को सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि स्पीकर पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच एक उम्मीदवार को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है, जिसके बाद विपक्ष की ओर से के सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।

एनडीए ने ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार

वहीं, सरकार ने ओम बिरला को फिर से स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया है। अब 26 जून यानी बुधवार को स्पीकर पद का चुनाव होगा, जिसके लिए कांग्रेस ने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा है।

कांग्रेस ने तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए लिखा, ‘कल यानी बुधवार, 26 जून 2024 को लोकसभा में बेहद अहम मुद्दा उठाया जाएगा, लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे 26 जून, 2024 को सुबह 11:00 बजे से सदन के स्थगन तक बिना किसी असफलता के सदन में उपस्थित रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *