रिलेशनशिप की गाड़ी को अच्छे से और लंबे समय तक चलाने के लिए पार्टनर का लविंग एंड केयरिंग नेचर ही काफी नहीं होता बल्कि थोड़ी मैच्योरिटी भी जरूरी है। इसकी कमी रिलेशनशिप में आए दिन होने वाले झगड़ों के साथ तनाव और अलगाव की भी वजह बन सकती है। इन संकेतों से पहचान सकते हैं कि आपके पार्टनर में है इमोशनल मेच्योरिटी की कमी।
नई दिल्ली। शादीशुदा जिंदगी दो लोगों के तालमेल, समझदारी और विश्वास से चलने वाला रिलेशनशिप है। बेशक इस रिश्ते की शुरुआत में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खानपान से लेकर सोने-बैठने, यहां तक कि ज्यादा या कम बातचीत जैसे मुद्दों पर भी लड़ाइयां होती हैं, लेकिन इन्हें बात करके आसानी से सुलझाया जा सकता है। समस्या तो तब होती है जब कोई एक पार्टनर सॉल्यूशन पर बात करने की जगह रिएक्ट करने लगता है। इस तरह के बिहेवियर वाले व्यक्ति के साथ जिंदगी गुजारना बहुत मुश्किल है। ऐसे व्यक्तियों को Emotional Immature कैटेगरी में रखा जाता है। कुछ खास संकेतों से कर सकते हैं भावनात्मक रूप से अपरिपक्व लोगों की पहचान।